मुरादाबाद। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव ने मंडल के खेलों की समीक्षा की। इस संबंध में मुरादाबाद के सर्किट हाउस में हुई बैठक में मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल व बिजनौर के खेल विभाग व युवा कल्याण विभाग के प्रतिनिधि पहुंचे। इस समीक्षा में मंडल में खेलों की दुर्दशा साफ दिखाई दी।
मुरादाबाद के सोनकपुर स्टेडियम में स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए लेकिन बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी। इस पर मंत्री ने क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार से कहा कि स्टेडियम से बारिश के पानी की निकासी नहीं करा सके, यहां से प्रतिभाएं कैसे निकालोगे। इसका मतलब है कि चार महीने खेल गतिविधियां ठप रही होंगी। वास्तविकता भी यही है कि बारिश के कारण जलभराव के चलते स्टेडियम में खेल दिवस की एथलेटिक्स प्रतियोगिता नहीं हो सकी। मंत्री ने आरएसओ ने कहा कि क्या आपने जल निकासी की व्यवस्था के लिए निदेशालय को पत्र लिखा। यदि नहीं लिखा तो क्या यहां टाइमपास कर रहे हो।
कुछ तो काम करो, किसी खेल में तो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाओ। सिर्फ 450 खिलाड़ियों के पंजीकरण पर भी मंत्री से असंतोष जताया और संख्या बढ़ाने के लिए कहा। मंत्री ने स्टेडियम में स्मार्ट सिटी योजना के तहत हुए कार्यों का भी ब्योरा मांगा। बैठक में रामपुर, संभल, अमरोहा व बिजनौर के क्रीड़ाधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, विभिन्न खेलों के कोच और बीओ मौजूद रहे।
निष्क्रिय मंगल दलों की स्थिति पर भी लगाई फटकार
मंडल के अलग अलग जिलों में युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित नव युवक मंगल दलों व महिला मंगल दलों की स्थिति पर भी मंत्री ने नाराजगी जताई। कहा कि बिना सत्यापन किए किसी का भी नाम मंगल दल में जोड़ दिया जाता है। आयु सीमा 35 वर्ष तक की है और मंगल दलों में 60 वर्ष के लोग काम कर रहे हैं। यदि बीओ हर विकास खंड में ग्राम पंचायतों का दौरा करते तो यह स्थिति न होती। मंत्री ने चेताया कि अधिकारियों के कहने पर विभिन्न कार्यों की जांच बाद में करें, पहले वह कार्य करें जिसके लिए वेतन मिल रहा है।
मुरादाबाद में बनेगा हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ, छात्रावास
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव ने कहा कि मुरादाबाद में हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ बनेगा। नए स्टेडियम के लिए जो जमीन तलाशी जा रही है। उसमें हॉकी खिलाड़ियों के लिए यह व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा स्टेडियम में छात्रावास बनाया जाएगा। इसमें विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण लेने के इच्छुक खिलाड़ी बाहर से आकर रह सकेंगे। मुरादाबाद में लंबे समय से जीआईसी के कंक्रीट भरे मैदान और स्टेडियम की घास में खिलाड़ी हॉकी खेलते हैं। जबकि यहां से मोहम्मद फराज और सिमरन सिंह जूनियर इंडिया हॉकी टीम तक का सफर तय कर चुके हैं। यहां एस्ट्रो टर्फ बनने से नवोदित प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहुंचने में आसानी होगी।