कांठ (मुरादाबाद)। सेल टैक्स विभाग में स्टेनो के पद पर तैनात गांव काजीपुर खालसा निवासी लोकेंद्र कुमार से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचों के बल पर 402500 रुपये लूट लिए। इसी के साथ बदमाशों ने लोकेंद्र के दो एटीएम कार्ड भी छीन लिए। विरोध पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसका कीमती मोबाइल भी तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।
कांठ क्षेत्र के गांव काजीपुर खालसा का रहने वाला लोकेंद्र कुमार पुत्र जगदीश सिंह सेल टैक्स विभाग में स्टेनो है। उसकी तैनाती वर्तमान में निकटवर्ती जनपद अमरोहा में चल रही है। शनिवार की रात लोकेंद्र अपनी स्कूटी से घर आ रहा था। जब वह कांठ थाना क्षेत्र में अपने गांव को जाने वाली सड़क नहर की पुलिया मोहल्ला पैछियान कस्बा उमरी कलां पहुंचा तो पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसे तमंचे के बल पर रोक लिया। जिस पर लोकेंद्र ने स्कूटी को खड़ा कर भागने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसकी जेब में रखा पर्स छिन लिया, जिसमें 2500 रुपये और दो एटीएम कार्ड थे।
इसी के साथ तीनों बदमाशों ने लोकेंद्र की स्कूटी की डिग्गी में रखे चार लाख रुपये भी निकाल लिए। बदमाशों ने उससे दोनों एटीएम के पासवर्ड भी मालूम किए। इसके बाद वह उसका कीमती मोबाइल भी तोड़कर तमंचों से धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। लोकेंद्र ने अपने साथ हुई लूट की जानकारी परिजनों को दी, जिस पर वह भी मौके पर आ गए। सूचना मिलते ही कांठ पुलिस भी वारदात स्थल पर पहुंच गई।
जांच पड़ताल के दौरान तीनों बदमाशों की पहचान मुदस्सिर फारूकी पुत्र रईस निवासी फरीदगंज, फरमार उर्फ फम्मा पुत्र नजाकत निवासी विद्दाशाह, साहिल पुत्र सादिक निवासी अंसारियान कस्बा उमरी कलां कांठ के रूप में हुई। लोकेंद्र की शिकायत पर कांठ पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। इसी के साथ बदमाश मुदस्सिर फारूकी को गिरफ्तार भी कर लिया है। दो अन्य की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही है।
अपनी कार बेचकर अमरोहा से घर आ रहा था स्टेनो
लूट का शिकार हुए सेल टैक्स विभाग स्टेनो लोकेंद्र कुमार ने शनिवार को ही अपनी एक कार अमरोहा में तीन लाख रुपये में बेची थी और अपने एक दोस्त से भी कुछ रुपये उधार लेकर वह चार लाख रुपये स्कूटी की डिग्गी में रखकर स्कूटी से ही अपने घर लौट रहा था। लोकेंद्र ने बताया कि उससे पहले तीनों बदमाशों ने पास के गांव पाठंगी निवासी हिमांशु और उसके एक साथ साथी से भी तमंचा दिखाकर लूट करने की कोशिश की थी। बदमाश उनके मोबाइल फोन छिनने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वह दोनों तो बच गए और बदमाशों ने बाद में उसे पकड़ लिया। संवाद