Moradabad News: स्प्रिंगफील्ड्स ने केजी एकेडमी को नौ विकेट हराया

Moradabad News: स्प्रिंगफील्ड्स ने केजी एकेडमी को नौ विकेट हराया


मुरादाबाद। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटर क्लब अंडर-19 टी-20 क्रिकेट लीग में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में स्प्रिंगफील्ड्स एकेडमी ने केजी एकेडमी को नौ विकेट से मात दी। दूसरे मैच में मिलेनियम क्रिकेट एकेडमी ने डीपीजीएस को छह विकेट से हराया। दोनों मुकाबले आईएफटीएम विश्वविद्यालय क मैदान पर खेले गए।

पहले मैच में केजी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 16 ओवर में मात्र 39 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसमें अली समीर ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। स्प्रिंगफील्ड्स के लिए गेंदबाजी में गोविंद वोहरा ने चार ओवर में मात्र दो रन देकर चार विकेट झटके। हुजैफा ने तीन, नवेद और मोहित ने एक-एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्प्रिंगफील्ड्स क्रिकेट एकेडमी ने महज 6.1 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल की। टीम के लिए इमरान ने नाबाद 16 व मोहम्मद कासिम ने 51 रन बनाए। केजी एकेडमी के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शाद ने एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच गोविंद वोहरा को 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में डीपीजीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई। इसमें मोहम्मद नादिर और लक्ष्य ने 44-44 रन का योगदान किया। मिलेनियम के लिए अमन नवाब ने तीन, इकराम और अब्बास ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मिलेनियम की टीम ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर मैच जीत लिया। टीम के लिए हर्ष गौतम ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। अजय कुमार ने भी दूसरे छोर से 40 रन बनाए। गेंदबाजी में डीपीजीएस के लिए शोएब ने दो विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच अमन नवाब को 500 रुपये की नकद राशि भेंट की गई। मैच के दौरान यूपीसीए के अंपायर सतेंद्र कुमार व शमशाद अल्वी रहे। ऑनलाइन स्कोरर जेपी सिंह व ऑफलाइन स्कोरर शिवम सिंह रहे। पूर्व रणजी खिलाड़ी व डीएसए सचिव विजय गुप्ता, कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। आईएफटीएम के वित्त अधिकारी डॉ. कुशल पाल, खेल निदेशक वैभव त्रिवेदी, कपिल, मोहम्मद हसीन, जमाल अहमद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद अनवर, सतपाल यादव आदि मौजूद रहे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *