मुरादाबाद।
स्मार्ट रोड नेटवर्क के तहत किए जा रहे कार्य में देरी के कारण शहर के लोगों व बुध बाजार के व्यापारियों को हो रही दिक्कत के मद्देनजर नगर आयुक्त संजय चौहान ने बृहस्पतिवार रात शहर के कई स्थानों पर भ्रमण कर कार्य की स्थिति देखी। जहां काम में देरी के कारण व्यापारियों व नागरिकों को असुविधा होना पाया गया। इस पर उन्होंने राज्य निर्माण निगम व रिलायंस इलेक्टि्रकल कंपनी पर करीब 17 लाख रुपये जुर्माना डाला है।
नगर आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर कार्यदायी संस्था के नाम का बोर्ड नहीं लगा था। जगह-जगह केबल फैली हुई थी। बुध बाजार, रामगंगा विहार रोड पर कई स्थानों पर गड्ढे भी खुले पाए गए। रेस्टोरेशन का काम भी सही ढंग से नहीं किया गया गया था। यही नहीं निरीक्षण में नगर आयुक्त को सड़क पर कई जगह निर्माण सामग्री सड़कों के किनारे फैली मिली। कई स्थानों पर अनावश्यक खोदाई भी की गई पाई गई। जिसे देख नगर आयुक्त कार्यदायी एजेंसियों के लोगों की फटकार भी लगाई। साथ ही बुध बाजार में धीमी गति और बेतरतीब ढंग से चल रहे काम के कारण कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएनएल पर 15.47 लाख और रिलायंस इलेक्टि्रकल पर 1.53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नगर आयुक्त ने तत्काल कमियों को दूर करने और कार्यप्रणाली में सुधार लाने के भी चेतावनी दी है। ऐसा न होने पर संबंधित एजेंसियों के खिलाफ इससे भी कड़ी कार्रवाई करने के की चेतावनी दी है। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता अनिल कुमार मित्तल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
जनता की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करें
नगर आयुक्त संजय चौहान ने निरीक्षण के बाद कार्यदायी एजेंसियों को सभी कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपकरणों के साथ श्रमिकों से काम कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर बैरिकेडिंग की जाए। जनता की सुविधा के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए।
त्योहार तक बंद रहेगी बाजार में खोदाई
नगर आयुक्त ने निरीक्षण के बाद कहा कि त्योहार के दौरान मार्केट एरिया में नई खोदाई नहीं की जाएगी। बुध बाजार समेत कई स्थानों पर बेतरतीब ढंग से पड़़ी निर्माण सामग्री को निर्माण एजेंसियों से तत्काल हटाने, बिजली केबल को एकत्र कर व्यवस्थित करने तथा गड्ढों एवं ट्रेंच की बैरिकेडिंग करने के भी निर्देश दिए हैं।