{“_id”:”64b05d10acf530f0640e2d9a”,”slug”:”open-accounts-of-self-help-groups-and-provide-loans-to-them-moradabad-news-c-15-1-mbd1026-198349-2023-07-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: स्वयं सहायता समूहों के खाते खोल उन्हें ऋण उपलब्ध कराएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बैंक शाखाओं के प्रबंधक स्वयं सहायता समूहों के खाते खोल कर उन्हें ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वह विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा शाखा प्रबंधकों के सूक्ष्म वित्तीय समावेशन एवं उन्मुखीकरण के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक सहयोग कर उनके परिवार के उत्थान के लिए विचार करने के निर्देश शाखा प्रबंधकों को दिए। उपायुक्त स्वत: रोजगार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में समूह गठन एवं बैंक से लिंकेज के लिए लक्ष्य की जानकारी दी। साथ ही बैंक से होने वाली समस्याओं एवं उसके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की।
एनआईआरडी हैदराबाद से आए दोनों नेशनल रिसोर्स पर्सन ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संपूर्ण ढांचा व समूहों को ऋण वितरण करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। समूहों के खाता खोलने एवं उन्हें ऋण उपलब्ध कराने में अच्छे प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधकों एवं बैंक सखियों को डीएम ने प्रशस्तिपत्र भी दिए। अंत में उपायुक्त स्वतः रोजगार ने डीएम और उपस्थित नेशनल रिसोर्स पर्सन, एलडीएम व समस्त प्रतिभागियों का आभार जताया।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें