मुरादाबाद। हापुड़ प्रकरण को लेकर वकीलों ने बुधवार को भी न्यायिक कार्य नहीं किया। बार एसोसिएशन के सभागार में बैठक करने के बाद वकीलों ने कचहरी परिसर में जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। वकीलों के आंदोलन में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी साथ रहे।
29 अगस्त को हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदेश के वकीलों ने आंदोलन छेड़ रखा है। जिसके फलस्वरूप अदालतों समेत रजिस्ट्री कार्यालय भी सुनसान हो गए हैं। किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। बुधवार को वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभय कुमार सिंह एवं जिला बार के महासचिव सरदार प्रकाश वीर सिंह ने बताया कि वकीलों के इस आंदोलन को कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थन दिया गया है। पार्टी के पदाधिकारीगण बुधवार को वकीलों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में साथ रहे। बताया कि बृहस्पतिवार को भी वकीलों का आंदोलन जारी रहेगा।