मुरादाबाद। हरथला फुटबाल क्लब की ओर से आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में हरथला बॉयज बी टीम ने रामपुर को हराया। जबकि दूसरे मैच में हरथला बॉयज ए टीम ने नौगावां सादात को मात दी। जीतने वाली दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दो सेमीफाइनल मुकाबले मंगलवार को रेलवे हरथला कॉलोनी के मैदान पर आयोजित किए जाएंगे।
पहला मैच हरथला बॉयज बी टीम व रामपुर के बीच खेला गया। पहले मध्यांतर में हरथला बी टीम के अनु ने शानदार गोल किया। दूसरे मध्यांतर में हरथला बी टीम के भरत ने गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। यह बढ़त अंत तक बनी रही और हरथला बी टीम मैच जीत गई। दूसरे मैच में हरथला बॉयज ए टीम की भिड़ंत नौगावां सादात से हुई। पहले मध्यांतर में हरथला-ए टीम के करन रावत ने नौगावां की रक्षापंक्ति को भेदते हुए जबरदस्त गोल किया। दूसरे हाफ में नौगावां ने लीड को बराबर करने की भरसक कोशिश की लेकिन हरथला के दमदार डिफेंस के कारण प्रयास सफल नहीं हुआ। दूसरे मध्यांतर में किसी टीम के खिलाड़ी गोल नहीं कर सके और हरथला ने 1-0 से मैच जीत लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता, प्रियंका गोयल, क्षितिज गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अरुण विजय सिंह, कल्पित कपूर, मीनू अरोरा, सौरभ त्यागी, शिव नारायण, जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद नासिर कमाल, हरथला बॉयज क्लब के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, आदि मौजूद रहे।