मुरादाबाद। मंडलीय फुटबाल प्रतियोगिता में रविवार को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। यूं तो हर मुकाबले में हारने वाली टीम एक भी गोल नहीं कर पाई लेकिन अंतिम क्षणों तक जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पहला मैच में हरथला बॉयज ए टीम ने पीएसी बॉयज को, दूसरे मैच में संभल ने कोठीवाल डेंटल कॉलेज को और तीसरे मैच में मुरादाबाद फुटबाल क्लब ने सिरसी बॉयज को मात दी।
पहले मुकाबले के पहले मध्यांतर में हरथला बॉयज ए टीम की ओर ने अनुभव ने गोल दागा। कुछ क्षणों बाद ही विशाल ने दूसरा गोल दाग कर हरथला टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरा मध्यांतर शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही हरथला बॉयज के राहुल ने शानदार गोल किया। अब पीएसी बॉयज के खिलाफ हरथला को 3-0 की बढ़त मिल चुकी थी लेकिन पीएसी टीम की ओर से जबरदस्त प्रयास हो रहा था। खिलाड़ियों ने दो बार हरथला बॉयज की रक्षा पंक्ति को भेदने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। मुकाबले के अंतिम क्षणों में मोहम्मद कैफ ने गोल दाग कर हरथला बॉयज को 4-0 से जीत दिलाई।
दूसरे मैच के पहले मध्यांतर में संभल व कोठीवाल डेंटल टीमों के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर पाए। दूसरे मध्यांतर में संभल के उमेर ने गोल कर टीम का खाता खोला और कोठीवाल डेंटल कॉलेज पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया। 10 मिनट बिलाल ने दूसरा गोल किया और संभल की बढ़त 2-0 हो गई। अंत तक यह बढ़त बनी रही और संभल ने मुकाबला जीत लिया। तीसरा मैच रोमांच से भरा रहा। इसमें मुरादाबाद फुटबाल क्लब व सिरसी बॉयज के बीच कांटेे की टक्कर देखने को मिली। पहले मध्यांतर में दोनों टीमों के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सके। दूसरे मध्यांतर के बीच में मुरादाबाद फुटबाल क्लब के अमन नवाब ने शानदार ढंग से गेंद को गोलपोस्ट तक पहुंचाया। इसके बाद सिरसी ने आक्रमण तेज किया लेकिन मुरादाबाद क्लब के मजबूत डिफेंस और गोल कीपर की सक्रियता के कारण मुकाबला 1-0 से मुरादाबाद क्लब के पक्ष में रहा।
मैच के दौरान अतिथि लव त्रेहन, रोहित बबेदा, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मनुषी रस्तोगी, राहुल रस्तोगी, मीनू अरोरा, मेधावी खन्ना, चंद्रहास खन्ना, दीपक शर्मा, अभय खन्ना, शिव नारायण, सुरेंद्र पाल सिंह, माधुरी देवी आदि मौजूद रहे।