मुरादाबाद। कांठ रोड पर पर पैमाइश के बाद अधिकांश व्यापारियों ने अतिक्रमण को स्वत: तोड़ना शुरू कर दिया है। इससे वहां व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो गया है। इसके अलावा तोड़फोड़ के कारण संबंधित मार्ग पर यातायात भी प्रभावित होने लगा है।
हरथला ज्वैलर्स कमेटी के अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद अधिकांश व्यापारियों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए अपनी दुकानों को तोड़ने का काम तेज कर दिया है। दिव्यांग नेत्रपाल सिंह ने बताया कि 23 साल से कंप्यूटर सेंटर चला रहे थे। दुकान पैतृक संपत्ति है। दिव्यांग होने के कारण और कुछ कर भी नहीं सकता। सन् 1987 का एमडीए से नक्शा भी पास है। इसके बाद भी प्रशासन के निर्देश के कारण मुझे अपनी दुकान तोड़नी पड़ रही है।
राजेश कुमार वाल्मीकि भी बोझिल मन से अपनी दुकान तोड़ रहे थे। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी से पहले मुकदमा भी चला था। 1968 में मेरे ताऊ ने मुकदमा जीता था। उन्हीं से मैंने मोल ली थी। दुकान पर लोन लिया है। 32 हजार महीने की किस्त है। परिवार में सात लोग हैं। जीविका कैसे चलाएंगे कुछ समझ नहीं आ रहा। कमोवेश स्थित हरथला के बाजार में अपनी दुकानें तोड़ रहे अन्य दुकानदारों की है।
इधर दुकानों की तोड़फोड़ बढ़ने के बाद से ही संबंधित मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहने लगा है। दिन में कई बार मार्ग पर जाम की स्थित बन जाती है। तोड़फोड़ के कारण पूरे दिन धूल उड़ती रहती है। इससे व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।