{“_id”:”6526ffe3953c8a81970662ff”,”slug”:”lawyers-took-to-the-streets-to-establish-high-court-bench-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-261019-2023-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए सड़कों पर उतरे वकील, पीलीकोठी चौराहे पर लगाया जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए वकीलों ने एक बार फिर आंदोलन छेड़ दिया है। बुधवार दोपहर वकील बार सभागार में एकत्र हुए और वहां से जुलूस निकालते हुए पीलीकोठी चौराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। यहां वकीलों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एलान किया कि बेंच नहीं तो वोट नहीं। करीब आधे घंटे तक चौराहे पर जाम लगाया। इस दौरान पुलिस ने रूट डायवर्जन कर वाहनों को गुजारा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को वकील बार प्रांगण में एकत्र हुए। यहां बैठक करने के बाद वकील जुलूस निकालते हुए एसबीआई रोड से होते हुए महिला थाने के सामने पहुंचे। इसके बाद पीलीकोठी चौराहे पर पहुंच गए, जहां करीब यहां आधे घंटे जाम लगाया। वकीलों के पीलीकोठी चौराहे पर जुटने की वजह से कांठ रोड पर पीएसी तिराहे, गुरहट्टी चौराहे और फव्वारा चौक पर भी जाम लग गया। जिसमें स्कूली वाहन समेत अन्य वाहन भी जाम में फंस गए। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि 1980 से हाईकोर्ट बेंच के लिए अधिवक्ता संघर्ष कर रहे हैं लेकिन किसी भी सरकार ने अधिवक्ताओं के हित में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना नहीं की। जिस कारण संघर्ष समिति ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। जिसके चलते बुधवार को पीलीकोठी पर जाम लगाया गया। अब माह के तीसरे शनिवार को आंदोलन के अनुसार कलक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान बार अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, अमीर ऊल हसन जाफरी, आनंद मोहन गुप्ता, अभिषेक भटनागर, खलील अहमद, सुरेश चंद गुप्ता, अलका शर्मा, नेहा नाज़, विनीत भटनागर, सुनील कुमार सक्सेना, अनिल गुप्ता, विजेंद्र सिंह, वैभव अग्रवाल पारुल अग्रवाल समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
– लाहौर से भी इलाहाबाद हाईकोर्ट अधिक दूरी पर है लेकिन सरकार नहीं चाहती कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेंच की स्थापना हो। जब लखनऊ में बेंच की स्थापना हो सकती है तो मुरादाबाद समेत 22 जिलों के लिए क्यों सरकार गंभीर नहीं है। – आनंद मोहन गुप्ता, अधिवक्ता
– मुरादाबाद में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना होनी चाहिए। यहां काफी समय से हाईकोर्ट बेंच के लिए संघर्ष किया जा रहा है। महिला अधिवक्ताओं के साथ साथ गरीब वादकारियों को बेंच की स्थापना से लाभ पहुंचेगा। – अराधना शर्मा, महिला अधिवक्ता
– इलाहाबाद हाईकोर्ट की पश्चिमी उत्तर प्रदेश से काफी दूरी है। इस कारण वादकारियों की सुविधा को देखते हुए सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। हाईकोर्ट बेंच की स्थापना से केवल अधिवक्ताओं को ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। – दिनेश चंद पाठक, अधिवक्ता
– सरकार गरीब आदमी को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने की बात करती हैं लेकिन एक गरीब व्यक्ति को न्याय नहीं मिल पाता क्योंकि इलाहबाद की दूरी यहां से करीब सात सौ किलोमीटर है, जहां हर गरीब व्यक्ति जाने में सक्षम नहीं है। यदि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं भी बेंच की स्थापना हो जाए तो उस गरीब व्यक्ति को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सकता है। – अशोक सक्सेना, बार अध्यक्ष
– पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट संघर्ष समिति की बैठक मेरठ में की गई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि आंदोलन चरणबद्ध तरीके से किया जाए। जिसके अनुपालन में बुधवार को पीलीकोठी पर जाम लगाया गया। काफी लंबे समय से अधिवक्ताओं द्वारा संघर्ष किया जा रहा है। हमारे इस आंदोलन में आने वाले समय में जनता का भी पूरा सहयोग मिलेगा। ऐसी हम आशा करते हैं। – अभय कुमार सिंह, बार महासचिव
कई थानों की फोर्स के साथ मौजूद रहे एसपी सिटी
वकीलों द्वारा पीलीकोठी चौराहे पर जाम लगाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस और खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया था। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया कोतवाली सीओ देश दीपक सिंह, हाईवे सीओ महेश चंद्र गौतम सिविल लाइंस, कोतवाली, नागफन, मुगलपुरा और मझोला थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। वकीलों की भीड़ को देखते हुए पुलिस लाइन से रिजर्व पुलिस और पीएसी जवान भी मौके पर बुला लिए गए थे।
स्कूली वाहन और एंबुलेंस को दिया रास्ता
मुरादाबाद। बुधवार दोपहर करीब बारह बजे अधिवक्ता पीली कोठी चौराहे पहुंच गए थे। इस दौरान कई स्कूलों की छुट्टी हुई थी। जिस कारण पीलीकोठी चौराहे पर स्कूल वाहन और एंबुलेंस भी जाम में फंस गई थी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने स्कूली वाहन और एंबुलेंस को निकलवाया। जिसमें अधिवक्ताओं ने भी पुलिस का साथ दिया।
बदले मार्ग से निकाले वाहन
पीलीकोठी चौराहे पर जाम लगाए जाने के बाद सिविल लाइंस थाने की ओर से आने वाहनों को मंडल आयुक्त कार्यालय से होते हुए जैन मंदिर से कंपनी बाग होते हुए पंचायत भवन के सामने से फव्वारा चौक की ओर निकला गया। इसी तरह फव्वारा चौक से कांठ रोड की ओर जाने वाले वाहन मुरादाबाद क्लब से होते हुए पीएमएस स्कूल के सामने से कांठ रोड पर भेजे गए और कांठ रोड से फव्वारा की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजारे गए।
– मुरादाबाद के पीलीकोठी चौराहे पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने जाम लगाया था। इस दौरान चौराहे के चारों तरफ रूट डायवर्जन कर दिया गया था। ताकी लोगों को असुविधा न हो सके।
अखिलेश भदौरिया, एसपी सिटी