कुंदरकी। कुंदरकी में डींगरपुर रोड पर सोमवार शाम नल का सरिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट लगने से बीसीए के छात्र मोहम्मद सरताज (20) की मौत हो गई। कुंदरकी थाना क्षेत्र के चित्तूपुर निवासी नफीस खान का बेटा मोहम्मद सरताज आईएफटीएम विश्वविद्यालय से बीसीए कर रहा था।
नफीस की कुंदरकी में डींगरपुर रोड पर नल और पाइप की दुकान है। कॉलेज से लौटने के बाद सरताज भी पिता के साथ दुकान पर बैठता था। सोमवार शाम करीब पौने चार बजे छात्र दुकान पर एक ग्राहक को नल का सरिया निकालकर दे रहा था। इसी दौरान सरिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। सरिया में उतरे करंट से छात्र झुलस गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने देखते की मृत घोषित कर दिया। घर पहुंचने पर बेटे का शव देखकर मां रहमत जहां बेसुध हो गईं। परिजनों ने देर रात में ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
तय समय पर होती बिजली कटौती तो बच जाती जान
कहते हैं हाेनी को कौन टाल सकता है, यह कहावत सोमवार को कुंदरकी में तब चरितार्थ हुई, जब छात्र मोहम्मद सरताज की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि विद्युत कंट्रोल से हर रोज कुंदरकी बिजलीघर पर दोपहर तीन बजकर बीस मिनट से डेढ़ घंटे के लिए बिजली कटौती होती थी, लेकिन सोमवार को बिजली नहीं गई। सोमवार को करीब तीन बजकर 50 मिनट पर बिजली गई। यदि रोज की तरह तीन बजकर 20 मिनट पर ही बिजली चली गई होती तो शायद सरताज की जान बच जाती।