मुरादाबाद। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को भी मुरादाबाद के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। उन्होंने जुलूस निकालकर घटना पर विरोध जताया और कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वकीलों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी।
बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना के नेतृत्व में अधिवक्ता बार सभागार में एकत्रित हुए। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता जुलूस निकाल कर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा रोड से महिला थाने के सामने पहुंचे। यहां से जुलूस आंबेडकर पार्क होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। इसके बाद डीएम के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। बार महासचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि ज्ञापन में हापुड़ डीएम और एसपी के ट्रांसफर की मांग की गई है। इसके अलावा शासन के निर्देश पर बनाई गई एसआईटी में बार कौंसिल के सदस्य और सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी को शामिल करने की मांग रखी है। उनका कहना है कि अधिवक्ताओं के साथ आए दिन रहे अपराधों को देखते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी हड़ताल जारी रहेगी।
प्रदर्शनकारियों में सुनील कुमार सक्सेना, आनंद मोहन गुप्ता, अमीर ऊलहसन जाफरी, सुनील कुमार प्रमोद प्रत्येकी, राजीव गुंबर, राजीव गुप्ता, टीकाराम, मनीष प्रताप सिंह, संजीव यादव, मुकेश वर्मा, रणवीर सिंह, मोहम्मद याक़ूब, अभिषेक भटनागर, प्रदीप सिन्हा, काजल कुमारी, सीता सैनी, दीपिका वर्मा, नाज़, शहनाज सिब्ते आदि अधिवक्ता शामिल थे।
25 मिनट तक डीएम कार्यालय के बाहर खड़े रहे वकील : मुरादाबाद।
विरोध प्रदर्शन करने के बाद बार अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना ज्ञापन देने के लिए अन्य अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। तब जिलाधिकारी किसी अन्य कार्य में व्यस्त थे। अधिवक्ताओं का ज्ञापन लेने के लिए उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारी को भेज दिया। इस पर अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान कई अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही बैठ गए थे। 25 मिनट तक नारेबाजी होने के बाद जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से ज्ञापन लिया।
अदालतों में नहीं हुई सुनवाई, मिली तारीख : मुरादाबाद।
सोमवार को अधिवक्ता एकत्र हुए और सबसे पहले अदालतों का रुख किया। अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए न्यायिक अधिकारियों से मुकदमों में सुनवाई न करने और अगली तारीख लगाने का अनुरोध किया गया। इसे स्वीकार कर अदालतों ने मुकदमों की सुनवाई के लिए अगली तिथि दी।
भारी पुलिस बल रहा तैनात : मुरादाबाद।
अधिवक्ताओं के जुलूस के दौरान भारी पुलिस बल कचहरी परिसर में सुबह से ही तैनात कर दिया गया था। जुलूस के लिए निर्धारित मार्ग पर एसपी सिटी मुरादाबाद, सीओ सिविल लाइन, थाना सिविल लाइन प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
आज कलेक्ट्रेट परिसर में होगा पुतला दहन : मुरादाबाद।
अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया है कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव ग्रह का पुतला दहन किया जाएगा। बार अध्यक्ष ने सभी अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में बार प्रांगण में एकत्र होने के निर्देश दिए हैं। यहां से जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचेंगे।