मुरादाबाद। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लाल बाग में शुक्रवार रात 65 वर्षीय राम गोपाल की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है। उनके सिर और शरीर पर चोट के एक भी निशान नहीं मिले हैं, जबकि परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी थी।
मुगलपुरा के लाल बाग निवासी रामगोपाल अपने परिवार के साथ अगवानपुर में किराये के मकान में रहते हैं, जबकि छोटे भाई बब्बू का परिवार लालबाग में ही रहता है। शुक्रवार रात रामगोपाल बब्बू के घर आए थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे रामगोपाल की अचानक हालत बिगड़ गई थी। बब्बू के परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। घटना की सूचना मिलने पर अगवानपुर से रामगोपाल का बेटा छोटू भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। उसने पुलिस को बताया था कि उसके पिता चाचा के घर आए थे।
यहां परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि चाचा के पोते बंटी ने मेरे पिता को पीट दिया और उन्हें दीवार में धक्का दे दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। मुगलपुरा पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। उनके शरीर पर चोटों के निशान नहीं मिले हैं। सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।