मुरादाबाद।
शहर के हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज में शिक्षक पर 10वीं के छात्र को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि छात्र दिव्यांग है। पिटाई के कारण उसकी हालत बिगड़ गई, इसलिए उसे जिला अस्पताल लेकर गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्र के परिजनों ने कोतवाली थाने में तहरीर दी।
मोहल्ला भूड़ा निवासी छात्र के पिता का कहना है कि उनका बेटा हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र है। कक्षा में विषय पर वह अध्यापक से कुछ पूछ रहा था। इस बात चिढ़कर अध्यापक ने उसे पीटना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को लात घूंसों से मारा गया। इससे उसे बेहोशी आने लगी। यह घटना कॉलेज प्रबंधन तक पहुंची तो विद्यालय की छुट्टी कर दी गई। अन्य छात्रों ने बच्चे के माता पिता को जानकारी मिली तो वे फौरन स्कूल पहुंच गए। उन्होंने प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत की ओर बच्चे को जिला अस्पताल ले गए। वहां से दवा लेने के बाद कोतवाली थाने में तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य नन्हें सिंह का कहना है कि शिक्षक ने छात्र को चांटे लगाए थे, बहुत ज्यादा नहीं मारा था। हमनें दोनों पक्षों को समझा दिया है। परिजनों की शिकायत का समाधान कर दिया गया है।