संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद
Updated Sun, 13 Aug 2023 01:54 AM IST
मुरादाबाद। हिजबुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख ने गांव में अपने घर के पास ही जंगल में अमेरिका मेड पिस्टल और मैगजीन छिपा रखी थी। एटीएस ने अहमद रजा को साथ लेकर उसके घर के पास से ही पिस्टल व अन्य सामान बरामद किया है। इसके अलावा एक मोबाइल और कुछ कपड़े मिले हैं।
मूंढापांडे के मिलक गुलड़िया निवासी हिस्ट्रीशीटर फिरासत हुसैन के तीन बेटों में दूसरे नंबर का बेटा अहमद रजा उर्फ शाहरुख 13 साल की उम्र में जयपुर स्थित मदरसे में पढ़ाई करने गया था। दीनी तालीम लेने के बाद वहीं मदरसे में पढ़ाने लगाया था। इसी दौरान वह हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी फिरदौस निवासी अनंतनाग (जम्मू कश्मीर) के संपर्क में आ गया था। उसने अनंतनाग जाकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी। एटीएस उसके पीछे लगी थी। तीन अगस्त को एटीएस ने उसे मूंढापांडे क्षेत्र के करनपुर चौराहे से गिरफ्तार किया था। छह अगस्त को एटीएस ने उसे कोर्ट से रिमांड पर लिया था। इसके बाद से उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
अहमद रजा का घर जंगल से सटा है। घर से कुछ ही दूरी पर आम का बाग है। परिजन और आस पड़ोस के लोगों के सो जाने के बाद अहमद रजा आम के बाग में पहुंच जाता था। यहां वह मोबाइल से जरिए संदिग्ध लोगों से बात करता था। हथियारों के चलाने की जानकारी लेता था। इसके अलावा वह अन्य लोगों को भी हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था। एटीएस मुरादाबाद के अलावा, सहारनपुर,जयपुर में भी अहमद रजा के संपर्क में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।