मुरादाबाद। पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दावा किया कि 11 गांवों के किसान इस योजना के तहत जमीन देने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने एमडीए की योजना को निरस्त करने की मांग की है।
पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को एमडीए ने 11 गांवों की जमीन के अधिग्रहण के विषय में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 23 जून को एमडीए ने 11 गांवों की 1250 हेक्टेअर जमीन अधिग्रहण की सूचना प्रकाशित कराया था। इस मामले में भू स्वामियों से किसी प्रकार की सहमति नहीं ली गई। संबंधित जमीन पर किसान अभी खेती कर रहे हैं। अधिग्रहण की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।
वर्तमान में एडीए एवं आवास विकास की कालोनियों में बड़ी संख्या में भूखंड खाली है। जिले के बाहर से आए लोगों ने इन भूखंडों को खरीदकर खाली करा लिया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले मेंं प्रमुख सचिव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है। किसी किसान को भूमिहीन नहीं किया जाएगा। पूर्व सांसद के बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह भी मौजूद थे।