मुरादाबाद। यदि आप ट्रेन से पंजाब, दिल्ली, जम्मू या चंडीगढ़ जाने की योजना बना रहे हैं तो जरा ठहर जाएं। इन स्थानोें पर रेलवे ट्रैक पर जलभराव के कारण लगातार तीसरे दिन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। आने वाले दिनों में भी स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। तीन दिन में करीब एक लाख यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई हजार यात्रियों को रेलवे ने रिफंड भी दिया है।
मंगलवार को जलियांवाला बाग एक्सप्रेस रात 9:30 बजे व पंजाब मेल एक्सप्रेस करीब 11 बजे मुरादाबाद स्टेशन पर रोक दी गई। इन ट्रेनों में करीब 3500 यात्री सवार थे। सबको मुरादाबाद स्टेशन पर उतरना पड़ा। कोई छोटे बच्चों के साथ घर लौट रहा था। कोई पिता का इलाज कराने चंडीगढ़ जा रहा था, किसी को नौकरी पर पहुंचना था, कोई छोटे बच्चों के साथ घर लौट रहा था। मुरादाबाद से उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए कोई दूसरी ट्रेन नहीं मिली। कई यात्रियों ने रात में बस अड्डों की ओर दौड़ लगाई। कुछ को दिल्ली के लिए ट्रेनें व बसें मिलीं। मजबूरन उन्हें दिल्ली से पानीपत होकर पंजाब जाना पड़ा।
हरिद्वार यार्ड में भी भारी बारिश के कारण पहाड़ की मिट्टी रेलवे ट्रैक पर आ गई। ओएचई पोल भी गिर गया। इसके कारण देहरादून जाने वाली कई ट्रेनें हरिद्वार में ही रोक दी गईं। मंगलवार को (12237-38) बेगमपुरा एक्सप्रेस, (12231-32) लखनऊ-चंड़ीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, (14712) श्री गंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस, (22458-57) देहरादून-आनंदविहार-देहरादून एक्सप्रेस, (04373) सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस, (04363-64) हरिद्वार-ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर, (04360) ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर रद्द की गई हैं।
जबकि (14207) प्रतापगढ़-दिल्ली, (14042) देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस, (12371) हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, (14311) आला हजरत एक्सप्रेस, (19602) न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को वाया साहिबाबाद, टकली, नई दिल्ली होकर चलाया गया। (12036) दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस, (12038) दिल्ली-कोटद्वार एक्सप्रेस, (15910) अवध-असम एक्सप्रेस को नई दिल्ली, टकली, साहिबाबाद, गाजियाबाद होकर चलाया गया।
00
रास्ते में रोक दी गईं ये ट्रेनें
14617 जनसेवा एक्सप्रेस रुड़की स्टेशन पर, 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस भटिंडा स्टेशन पर, (19609) उदयपुर सिटी- योगनगरी एक्सप्रेस ज्वालापुर स्टेशन पर, 14310 देहरादून एक्सप्रेस मोतीचूर स्टेशन पर, 13009 दून एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, (04374) देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस डोईवाला स्टेशन पर, 04362 ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर वीरभद्र स्टेशन पर, (19031) योगनगरी एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, (14113) लिंक एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, (12017) नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, (12092) काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, (15001) मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, (12369) हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, (04359) चंदौसी-ऋषिकेस पैसेंजर हरिद्वार स्टेशन पर, (15006) राप्ती गंगा एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर रोक दी गई। वापसी दिशा में भी ये ट्रेनें हरिद्वार से ही चलाई गईं।