मुरादाबाद।
पुलिस लाइन में मंगलवार सुबह बरेली जोन की 71वीं अंतर जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। 500 मीटर महिला वर्ग की दौड़ में मुरादाबाद की पूजा ने प्रथम और बिजनौर की नगमा ने दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि चक्का फेंक में मुरादाबाद की मोनिका ने बाजी मारी है।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रतियोगिता में बरेली जोन के मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर, अमरोहा, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मंगलवार सुबह प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी हेमराज मीना ने किया। इसके बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुलिस खिलाड़ियों का परिचय किया। इसके बाद प्रतियोगिता के मुकाबले कराए गए। प्रतियोगिता में 400 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में रामपुर की ऋचा प्रथम, बिजनौर की साक्षी द्वितीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर पुरुष वर्ग में मुरादाबाद के राकेश ने पहला स्थान हासिल किया।
इसके अलावा बिजनौर के दीपक दूसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर महिला वर्ग में बरेली की अर्चना प्रथम, अमरोहा की बबली द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी तरह 1500 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में शाहजहांपुर के सौरभ प्रथम, मुरादाबाद के लोकेश द्वितीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर महिला वर्ग की दौड़ में मुरादाबाद की पूजा मुरादाबाद प्रथम और बिजनौर की नगमा द्वितीय स्थान पर रहीं। चक्का फेंक पुरुष वर्ग में मुरादाबाद के कृष्णपाल मुरादाबाद प्रथम और रोहित दूसरे स्थान पर रहे। चक्का फेंक महिला वर्ग में मुरादाबाद की मोनिका ने प्रथम हासिल किया। अमरोहा की लवी त्यागी दूसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, आरआई रकम सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।