मुरादाबाद। आशियाना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर में दीमक के 18 लाख कैश चट करने के बाद मामला पेंचीदा हो गया है। बैंक पर आरोप लगाने वाली शिकायतकर्ता महिला गायब है। उसने बैंक के अलावा कहीं इस मामले की शिकायत नहीं की है। इसके चलते कोई जांच भी नहीं हो पा रही है।
महिला उपभोक्ता ने अपने बैंक की लापरवाही के कारण 18 लाख रुपये में दीमक लगने का आरोप लगाया था। जवाब में बैंक प्रबंधन ने बताया कि लॉकर में रुपये रखना नियमों के विरुद्ध है। इसके बावजूद महिला के आरोपों पर उन्होंने जांच की बात कही है।
सोमवार को आशियाना में हुई इस घटना पर बैंक प्रबंधक विवेक कुमार ने काह कि महिला ने जिस काली थैली में रुपये रखे थे, उसमें दीमक लगने का कारण मिट्टी भी हो सकती है। नोटों की गंदगी भी इसका कारण बन सकती है। बैंक के लॉकरों में आज तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। वहीं महिला की ओर से दो दिन बाद भी पुलिस या एलडीएम कार्यालय में जानकारी नहीं दी गई है।