मुरादाबाद। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया संचालित हो रही है। इसकी अंतिम तिथि अब 10 सितंबर से बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी गई है।
हिंदू कॉलेज में इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि अब विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए दो सौ रुपये विलंब शुल्क देना होगा। इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर प्रवेश के लिए निर्धारित समर्थ पोर्टल पर अपना आवेदन कर इग्नू द्वारा संचालित तीन सौ से अधिक रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में अपनी रुचि के अनुरूप पाठ्यक्रम में प्रवेश करा सकते हैं।
मुरादाबाद के इग्नू अध्ययन केंद्र पर संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों के विषय में अधिक जानकारी के लिए हिंदू कालेज मुरादाबाद स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।