Moradabad News: 2030 तक निर्यात तीन गुना करने का लिया संकल्प

Moradabad News: 2030 तक निर्यात तीन गुना करने का लिया संकल्प


मुरादाबाद। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा में सभी निर्यातकों ने वर्ष 2030 तक निर्यात तीन गुना करने व नगर निगम की हाउस टैक्स की अवैध वसूली को नहीं होने देने का संकल्प लिया।

दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में निर्यातकों ने अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की साथ ही यूनियन नेताओं के प्रयास से निर्यातकों को पहुंचे लाभ का भी विस्तार से जिक्र किया। महासचिव अवधेश अग्रवाल ने वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट और वित्तीय लेखा परीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से उन्होंने वित्त मंत्री से मिल कर निर्यातकों का रुका जीएसटी और आईजीएसटी दिलवाने का काम किया। निर्यातकों का रुका हुआ धन भी वापस दिलवाया गया। जिसकी सभी सदस्यों ने सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदूषण विभाग ने निर्यातकों के सामने बहुत बड़ी समस्याएं खड़ी कर रखी हैं। उनके विरुद्ध सारी एसोसिएशन एक साथ एकत्र होकर कार्रवाई करें।

इसके बाद पिछली एजीएम के बाद की अवधि में निदेशक मंडल द्वारा लिए गए निर्णयों की पुष्टि की गई। नए प्रस्तावों का सभी ने अनुमोदन किया। सत्र में मार्ग दर्शन के लिए ईपीसीएच के सीओए सलमान आज़म, कमल सोनी और ईपीसीएच के वाइस चेयरमैन डॉ. नीरज खन्ना, प्रदेश सचिव लघु उद्योग भारती अजय गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किए। इससे पहले सभी अतिथियों का मंच पर स्वागत किया गया। अध्यक्ष नवेद उर रहमान ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के संरक्षक नज्मुल इस्लाम ने अपने विचार प्रस्तुत किए और धन्यवाद मत का प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का सफल संचालन जेपी सिंह ने किया।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *