Moradabad News: 2140 मरीज उपचार के लिए पहुंचे जिला अस्पताल

Moradabad News: 2140 मरीज उपचार के लिए पहुंचे जिला अस्पताल


मुरादाबाद। अवकाश के अगले दिन सोमवार को जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों की भीड़ दिखी। ओपीडी से लेकर पैथोलॉजी लैब के बाहर तक मरीजों की लंबी लाइनें लगी रहीं। आंकड़ों की बात करें तो 2140 मरीजों ने जिला अस्पताल में इलाज कराया। जबकि 77 मरीज भर्ती किए गए हैं। इनमें से 40 बुखार के हैं।

वायरल फीवर, खांसी, उल्टी-दस्त व एलर्जी जैसी बीमारियों के मरीज इस दिनों अस्पताल में अधिक मात्रा में पहुंच रहे हैं। अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ दिखने लगी। ओपीडी, अल्ट्रासांउड, खून जांच व दवाई वितरण सभी काउंटरों के बाहर मरीज कतार में लगे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। अस्पताल में उपचार के लिए आए पीतल नगरी निवासी राम अवतार ने बताया कि उनके बेटे को रविवार शाम को बुखार आ गया। रात को बुखार तेज होने पर पैरासिटामोल खिला दी। सोमवार सुबह 9:30 बजे ही बेटे को दिखाने अस्पताल आ गए। अस्पताल में भीड़ के कारण पर्चा बनवाने से लेकर चिकित्सक को दिखाकर दवाई लेने में 11:30 बज गए। बुशरा अपनी मां फातिमा को लेकर सोमवार को अस्पताल पहुंची। फातिमा को शुगर की बीमारी के साथ पेट में इंफेक्शन हो गया है, जिसके लिए चिकित्सक ने उन्हें खून जांच लिखी है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *