मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। जिसमें प्रॉपर्टी डीलर ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने 53 लाख रुपये ले लिए लेकिन जमीन पूरी जमीन का सौदा नहीं कराया। आरोपियों ने 27 लाख रुपये अधिक ले लिए हैं।
मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर अजय प्रताप सिंह ने अलकनंदा काॅलोनी निवासी मंजू रावत, उसके बेटे संजय सिंह रावत और देवर लोकेश रावत समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें अजय ने बताया कि 18 मई 2019 को मंजू रावत और उनके पति सतेंद्र सिंह रावत ने उनके पिता रामेश्वर दयाल से डिडौरा स्थित 2700 मीटर जमीन का सौदा एक करोड़ 15 लाख में किया था। 17 जून 2019 को पांच लाख रुपये एडवांस में देकर एग्रीमेंट कराया गया। तय हुआ था कि उनके पिता जमीन पर प्लाटिंग करेंगे। इस दौरान जब भी आवश्यकता पड़ेगी मंजू रावत को बैनामा करने आना होगा। 31 अगस्त 2020 तक चार बैनामा कराने के लिए आरोपियों को 53 लाख रुपये दिए गए गए। बैनामे से 27 लाख 9 हजार 135 रुपये अधिक भुगतान आरोपियों को कर दिया गया था। इसके बाद मंजू रावत के बेटे संजय ने बाकी जमीन का बैनामा करने से इंकार कर दिया।
अजय प्रताप के पिता रामेश्वर दयाल की 26 अप्रैल 2021 को मौत हो गई थी। इसी माह मंजू रावत के पति सतेंद्र सिंह रावत की भी मौत हो गई। आरोप है कि बाद में जब संजय रावत से ज्यादा दी गई रकम के एवज में बैनामा करने टालमटोल करने लगा। 13 जनवरी को बात करने उनके घर तो अजय के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।