मुरादाबाद। वर्ष 2014-15 में 15 हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती के मामले में 40 से अधिक शिक्षकों के विरुद्ध नियमों के खिलाफ भर्ती होने की जांच हुई थी। तत्कालीन एसडीएम ठाकुरद्वारा और पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने मामले में जांच की थी। उन्होंने शिक्षकों के खिलाफ शासन को रिपोर्ट सौंपी थी।
2014-15 भर्ती में मुरादाबाद में करीब 350 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी। इसके बाद शासन ने मामले में जांच शुरू की थी। जनपद में 40 से अधिक शिक्षकों की नियम विरुद्ध तरीके से भर्ती होने की बात सामने आई थी। संबंधित शिक्षकों की फाइलों को सीज कर इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति शासन से की गई थी।