मुरादाबाद। आईएमए मुरादाबाद की जुलाई माह की जनरल बॉडी मीटिंग आईएमए भवन में हुई। बैठक में तय किया गया कि अगस्त माह में नई टीम के गठन के लिए चुनाव होंगे।
सचिव डॉ. सीमा मिड्ढा ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए डॉक्टर्स डे पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सदस्यों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र शर्मा ने आठ नए सदस्यों का परिचय दिया। उन्होंने आने वाले नए सत्र के लिए नई टीम के गठन के लिए होने वाले चुनाव के लिए डॉ. नीरज गुप्ता के चीफ इलेक्शन कमीशन होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डॉ. विनीत गर्ग और डॉ. राजेश रस्तोगी इसके सदस्य होंगे और अगस्त माह में चुनाव होंगे। डॉक्टर्स डे पर महानगर के वरिष्ठ डॉ. डीपी मनचंदा, डॉ. यूके शाह, डॉ. एके सिंह, डॉ. गायत्री सिंह, डॉ. एसके राज, डॉ. आरबी सिंह, डॉ. यूसी रस्तोगी आदि को लाइफ आइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इसके बाद यूपी डायबिटिक एसोसिएशन एवं जेपी हॉस्पिटल नोएडा के सौजन्य से एक सीएमई का आयोजन हुआ। इसके कन्वीनर डॉ. आदित्य गुप्ता थे। नोएडा से आए डॉ. सौरभ गुप्ता ने प्लास्टिक सर्जरी की नई नई उपलब्ध तकनीक की जानकारी दी। जेपी सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के डॉ. शैलेंद्र गोयल ने क्रिटिकल केयर में बरती जाने वाली सावधानियों और उपचार की जानकारी दी। यूपी नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा आईएमए मुरादाबाद के डॉ. नितिन बत्रा, डॉ. शलभ गुप्ता को उनके चिकित्सा क्षेत्र में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए चिकित्सा रत्न से सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. एएस कोठीवाल, डॉ. इला शाह, डॉ. मंजेश राठी, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. बबीता गुप्ता, डॉ. रवि गंगल, डॉ. सुधीर मिड्ढा, डॉ. अनीता रस्तोगी, डॉ. मधुलिका बत्रा आदि मौजूद रहीं।