मढ़न। असमोली थाना क्षेत्र के गांव रतुपुरा के नजदीक बाइक सवार मुरादाबाद के थाना मझौला अंतर्गत गांव शाहपुर निवासी नितिन चौधरी (32) पुत्र कविंद्र चौधरी की मौत हो गई। बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।
मंगलवार की दोपहर दो बजे करीब नितिन चौधरी अपने दोस्त योगेश पाल का उपचार कराने के लिए गांव रतुपरा के एक चिकित्सक के पास पहुंचा था। दोस्त को चिकित्सक के पास छोड़कर गांव मढ़न चला गया। साढ़े छह बजे करीब वापस गांव रतुपुरा लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। योगेश पाल ने बताया कि नितिन उसका दोस्त था और उपचार कराने के लिए वह साथ आया था।
गांव मढ़न जाने की बात कहकर गया था। लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। पीड़ित मां रतनेतश देवी ने बताया कि नितिन दूसरे नंबर का बेटा था। बड़ा बेटा सचिन चौधरी है। मृतक खेेती किसानी करता था। वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।