मुरादाबाद। एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक लाखों रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लखनऊ मंडल के वाराणसी कैंट स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 13 ट्रेनें अलग-अलग दिन निरस्त रहेंगी। इनमें अर्चना, महामना, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस आदि शामिल हैं, जबकि सद्भावना, पंजाब मेल, उपासना एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
ट्रेनें रद होने के कारण करीब डेढ़ लाख यात्रियों के टिकट निरस्त हो जाएंगे। यात्रियों को सफर के लिए दूसरी व्यवस्था करनी होगी। वहीं ट्रेनों के बदले मार्ग से चलने पर भी हजारों यात्री प्रभावित होंगे। (22417-18) महामना एक्सप्रेस 12 सितंबर से 14 अक्तूबर तक, (12355-56) अर्चना एक्सप्रेस 9 सितंबर से 15 अक्तूबर तक, (13257-58) आनंदविहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 10 सितंबर से 15 अक्तूबर तक, (13429-30) मालदा टाउन-आनंदविहार वीकली एक्सप्रेस 12 सितंबर से 16 अक्तूबर तक, (14003-04) मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 10 सितंबर से 14 अक्तूबर तक, (14523-24) हरिहर बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस 9 सितंबर से 16 अक्तूबर तक, (18103-04) जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 18 सितंबर से 13 अक्तूबर तक (12357-58) दुर्गियाना एक्सप्रेस तीन से 16 अक्तूबर तक, (12371-72) हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस 2, 5, 9 व 12 अक्तूबर को, (12353-54) हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक एक्सप्रेस छह से 14 अक्तूबर तक, (15119-20) जनता एक्सप्रेस एक से सात अक्तूबर तक, (15127-28) काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस एक से सात अक्तूबर तक, (22541-42) आनंदविहार-बनारस गरीबरथ एक्सप्रेस एक, दो, पांच व छह अक्तूबर को निरस्त रहेगी।
11 ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी
(14017-18) सद्भावना एक्सप्रेस 31 अगस्त से 12 अक्तूबर तक अतरौली-जौनपुर-साहगंज होकर चलेगी। (14007-08) सद्भावना एक्सप्रेस 31 अगस्त से 13 अक्तूबर तक अतरौली-जौनपुर-जाफराबाद-सुल्तानपुर होकर चलेगी। (14015-16) सद्भावना एक्सप्रेस एक सितंबर से 13 अक्तूबर तक अतरौली-जौनपुर-जाफराबाद-सुल्तानपुर होकर चलेगी। (13005) पंजाब मेल एक्सप्रेस 31 अगस्त को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलेगी। (15933-34) न्यूतिनसुकिया-अमतृसर एक्सप्रेस 12 सितंबर से 13 अक्तूबर तक अतरौली रोड-जौनपुर-शाहगंज होकर चलेगी। (12327-28) उपासना एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्तूबर तक किऊल-बरौनी-हजीपुर-छपरा-गोरखपुर-बाराबंरी-लखनऊ होकर चलेगी। (12369-70) कुंभ एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्तूबर तक, (13005-06) पंजाब मेल 19 सितंबर से 14 अक्तूबर तक किऊल-बरौनी-हजीपुर-छपरा-गोरखपुर-बाराबंरी-लखनऊ होकर चलेगी। (13009-10) दून एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्तूबर तक आसनसौल-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर- अयोध्या होकर चलेगी। (20503-04-05-06) राजधानी एक्सप्रेस तीन अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ होकर चलेगी। यह जानकारी सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने दी।