मुरादाबाद। आरडीएसएस योजना के तहत आज शहर के कुछ इलाकों में जर्जर एबी केबिल बदलने का काम किया जाएगा। इसके लिए विद्युत निगम शटडाउन लेगा, जिसके चलते 10 मोहल्लों में पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मंडी समिति बिजलीघर से जुड़े मझोला व सब्जी मंडी क्षेत्र में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक, लोकोशेड बिजलीघर से जुड़े ब्रजधाम पानी की टंकी के पास सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक सप्लाई गुल रहेगी।
इसके अलावा दीनबंधुपुरम बिजलीघर से जुड़े खुशहालपुर में सुबह 11 से शाम 4:30 बजे तक, रामगंगा विहार-2 बिजलीघर से जुड़े हरथला फीडर की नौ गजे की ज्यारत क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक, विवेकानंद बिजलीघर से जुड़े आशियाना में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक, दौलतबाग बिजलीघर से जुड़े लालबाग व घोसी की पुलिया में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक, सीतापुरी बिजलीघर से जुड़े गांगन-2 फीडर पर दुर्गेशनगर में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक, जीआईसी बिजलीघर से जुड़े कानून गोयान में हाथी वाला मंंदिर के पास सुबह 11 से शाम 4 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता संजय गुप्ता ने दी है।