मुरादाबाद।
लगातार बारिश के चलते हाईवे का पानी निकासी के लिए बना नाला टूटने से धारीवाल नगर मोहल्ले के दो दर्जन से ज्यादा घरों में पानी भर गया। जान बचाने के लिए लोगों को अन्यत्र शरण लेनी पड़ी। घटना के चलते एनएचएआई के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने चेतावनी दी है यदि एनएचएआई ने नाला निर्माण नहीं कराया तो सभी लोग आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे।
एनएचएआई ने पाकबड़ा में जल निकाली की कोई व्यवस्था नही की है। नाला निर्माण का काम अधूरा छोड़ा गया है। नाला निर्माण के दौरान जलनिकासी के लिए अभी ढाल नहीं बनाई गई है। दो दिन पहले बारिश से धारीवाल नगर के पास नाला टूट गया। नाले का पानी बस्ती में भर गया। करीब दो दर्जन से ज्यादा घरों में पानी भर गया। एक बार को तो इतना पानी घरों में भर गया कि दो दर्जन परिवार अपने-अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के घरों में शरण लिए। यहां के रहने वाले पवन सिंह, राजबहादुर, सोमपाल सिंह, मुकेश सिंह, गंगाराम सिंह, मुनी राम सिंह, ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि कई दिनों से इस पानी के चलते घरों में खाना नहीं बना है। क्योंकि घरों में पानी भरा हुआ है। सारा सामान खराब हो गया है। इस मामले की शिकायत नगर पंचायत कार्यालय और डीएम से की गई। फिर भी उनकी मांग को किसी ने नहीं सुनी।