मुरादाबाद।
गुस्से और रंजिश में लोग हत्याएं तो कर रहे हैं लेकिन इसके बाद एनकाउंटर के खौफ से वे खुद सरेंडर कर देते हैं। पिछले तीन माह में जनपद में हुईं पांच हत्याओं के मामले के आरोपी सीधे थाने पहुंचे और उन्होंने सरेंडर कर जुर्म कबूल कर लिया।
कोतवाली क्षेत्र के ठठेरा मोहल्ला में संपत्ति विवाद में चाकू से गोदकर हत्या करने वाला सलमान उर्फ शानू ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि उसे गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी जनपद में हत्याएं हुई थीं। एक जुलाई 2023 को मझोला क्षेत्र के लोधीपुर बिशनपुर में राज मिस्त्री ने भांजे की हत्या कर दी थी और लाश ट्रैक पर फेंक दी थी। इसके बाद वह खुद ही सिविल लाइंस थाने पहुंच गया था। उसने बताया था कि उसका भांजा अपनी सगी मौसी बहन को ब्लैकमेल कर रहा था। इसके बाद 22 जुलाई को सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक में शादाब नाम के युवक ने अपने भाई फाकिर की घरेलू विवाद में पीट पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह खून से सने कपड़े में ही थाने पहुंच गया था।
डिलारी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मुंडा गांव में साबिर हुसैन की गंडासे से हमलाकर हत्या करने के बाद मो. नबी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। इस हत्याकांड को ग्राम प्रधान के चुनाव की रंजिश में अंजाम दिया गया था। इसके अलावा 28 सितंबर को मझोला के जयंतीपुर में रियाजुल की हत्या करने वाले जमाल उर्फ रोमी ने तीन घंटे बाद ही गलशहीद थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। आरोपी ने खुद ही तमंचा भी बरामद करा दिया था।