मुरादाबाद। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बैनर तले किसान संगठनों की हुई बैठक में एमडीए द्वारा 1250 हेक्टेयर भूमि अर्जन की कार्रवाई का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया।
वक्ताओं ने कहा कि किसानों की बेशकीमती जमीन को हथियाने का कुचक्र एमडीए रच रहा है। अगर एमडीए अपने मंसूबे में सफल रहा तो संबंधित क्षेत्र के किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंंगे। एमडीए नया मुरादाबाद के नाम पर सैकड़ों हेक्टेयर भूमि पहले ले चुका है जिसका अधिकांश भाग अभी खाली है।
निर्णय लिया कि किसान संगठन संयुक्त रूप से 18 जुलाई का इसके विरोध में डीएम कार्यालय पर धरना, प्रदर्शन कर योजना को रद्द करने की मांग उठाएंगे। बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा, लोकतंत्र बचाओ मोर्चा, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, उत्तर प्रदेश किसान सभा, अखिल भारतीय उत्तर प्रदेश किसान सभा, जीविका बचाओ आंदोलन आदि संगठनों के रोहिताश राजपूत, पीएल सहगल, बचन सिंह, अविनाशचंद्र सिंह, हरकिशोर सिंह, गबरू, रामकिशोर रस्तोगी, थान सिंह, लईक आदि मौजूद रहे। ब्यूरो