मुरादाबाद। एल्मुनियम सिल्ली कारोबारी ने जमीन दिलाने के नाम पर पूर्व पार्षद सहित अन्य पर 35 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि उससे रुपये लेने के बाद रजिस्ट्री नहीं की गई। जबकि उसी जमीन का किसी और महिला को खड़ा करके दूसरे के नाम पर बैनामा करा दिया गया। भोजपुर पुलिस इस मामले में पूर्व पार्षद सद्दाम के साथ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर निवासी अनीस अहमद ने बताया कि वह एल्मुनियम की सिल्ली का कारोबार करता है। उनकी मझोला के जयंतीपुर निवासी पूर्व पार्षद सद्दाम से जान-पहचान है। पूर्व पार्षद ने उसे भोजपुर के देवीपुर मुस्तकम गांव में एक जमीन दिखाई थी। बातचीत के बाद उसका सौदा 35 लाख रुपये में कर लिया था। जमीन का सौदा करने के दौरान पूर्व पार्षद सद्दाम,शमीम जहां, खलील अहमद, शहनाज, उस्मान भारती, नाजिम के साथ दो अज्ञात लोग मौजूद थे। आरोप है कि सभी ने जमीन दिखाने के बाद 35 लाख रुपये ले लिए।
इस दौरान एक महिला को मालिक बताकर अनुबंध किया गया था। कारोबारी का आरोप है कि रुपये लेने के बाद आरोपियों ने जमीन किसी और को बेच दी। छानबीन से पता चला कि जिस महिला को जमीन का मालिक बताया था,उसके स्थान पर किसी और को महिला को खड़ा करके बैनामा करा दिया गया। आरोप है कि इस मामले में कारोबारी ने पूर्व पार्षद के घर जाकर विरोध किया,तो आरोपियों ने उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। कारोबारी की तहरीर पर भोजपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस बारे में थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।