मुरादाबाद। साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के शिकार फर्मकर्मी के 21 हजार रुपये वापस कराए हैं। संभल जनपद के असमोली थाना क्षेत्र के मंसूरपुर माफी निवासी कासिम पीतल फर्म में काम करता है।
कासिम ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी करते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया था। इसी दौरान आरोपी ने ओटीपी पूछ लिया था। इसके बाद साइबर ठग ने उसके खाते से 21 हजार रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। कासिम के मोबाइल पर मैसेज आया तो साइबर ठगी जानकारी हो पाई थी।
पीड़ित ने इस मामले में साइबर सेल में शिकायत की थी। साइबर सेल ने बैंक और एजेंसियों से संपर्क किया। इसके बाद कासिम के खाते में 21 हजार रुपये वापस करा दिए हैं। ब्यूरो