मुरादाबाद।
सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शहर के मोहल्ला प्रीतम नगर, पैपटपुरा, लाइनपार, चक्कर की मिलक समेत निचले स्थानों पर बसीं कई कॉलोनियों की सड़कों पर जलभराव हो गया। दोपहर बाद बंद हुई बारिश के बाद अधिकांश स्थानों पर धीरे-धीरे पानी उतर गया। लेकिन इसके बाद भी कई स्थानों पर पानी भरा रहने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हुई।
शुक्रवार सुबह से लेकर दोपहर तक धीमी गति से हुई इस बरसात के कारण निकास अभाव में फव्वारा चौक के निकट, पीलीकोठी चौराहे के निकट, ताड़ीखाना मार्ग, जेल रोड, स्टेशन रोड आदि पर भी कई स्थानों पर बरसात का पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की धीमी गति के कारण अधिकांश स्थानों पर बरसात बंद होने के बाद एकत्र पानी धीरे-धीरे उतर गया, लेकिन इसके बाद भी शहर के मोहल्ला चक्कर की मिलक, बंगलागांव, सरस्वती विहार, पैपटपुरा, प्रीतम नगर की कई सड़कों पर पानी भरा रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई।
ईमामबाड़े की गिरी दीवार, कोई घायल नहीं
मुरादाबाद।
थाना नागफनी इलाके के कोहना मुगलपुरा नई सड़क चौराहे के निकट स्थित इमाम बारगाह उर्फ इमामबाड़ा की जर्जर दीवार भोर में ढह गई। इससे कुछ लोग घायल होने से बच गए।
मोहल्ले के रहने वाले सूफी तकरीजम अशरफी ने बताया कि यह इमामबाड़ा की काफी पुरानी दीवार जर्जर हो गई है। जिसके जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। बारिश में भीगने के कारण यह निर्माणाधीन पुरानी दीवार भरभरा कर ढह गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान उसके आसपास मौजूद कुछ बच्चे बाल-बाल बच गए। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है।