मुरादाबाद। हापुड़ घटना को लेकर अधिवक्ता बृहस्पतिवार सुबह कलेक्ट्रेट स्थित एसएसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य ठप कर हड़ताल कर दी है। जिसके फलस्वरूप न तो किसी मुकदमे में सुनवाई हो पाई है न ही किसी की जमानत।
बृहस्पतिवार को दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के तत्वाधान में कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। महासचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। वकीलों का कहना है कि हापुड़ में लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लाठीचार्ज में जो अधिवक्ता घायल हुए हैं, उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मुआवजा दिया जाए। साथ ही मांग की गई कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। बार अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। जब तक कोई ठोस कदम प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ नहीं उठाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन के दौरान सुनील कुमार सक्सेना, सुरेश चंद गुप्ता, अनिल पाल सिंह, प्रमोद कुमार, रोहित भटनागर, याकूब खान, सीता सैनी, दीपिका वर्मा, अमित सक्सेना, संतोष कुमार, ललित अरोरा, ध्रुव कुमार, अनीता टंडन, बीना सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, आनंद मोहन गुप्ता समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
जिला बार एसोसिएशन ने भी जताया विरोध
मुरादाबाद।
जिला बार एसोसिएशन ने भी हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का संचालन कर रहे महासचिव सरदार प्रकाश वीर सिंह ने बताया कि हापुड़ की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश सरकार से मांग की जाती है कि शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान बार अध्यक्ष सोम पाल सिंह, त्रिलोकचंद दिवाकर, अनिल, धर्मेंद्र कुमार सिंह, हरस्वरूप सिंह, शेर सिंह, गजराम सिंह समेत अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।