मुरादाबाद। कांवड़ पथ पर 24 घंटे एंबुलेंस और डॉक्टर तैनात रहेंगे। इसके लिए सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने डॉक्टरों व स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। जिले की सीमा के अंदर एंबुलेंस चालकों के क्षेत्र निर्धारित कर दिए गए हैं। साथ ही डॉक्टर, फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वॉय की तैनाती की गई है। मंडलीय औषधि केंद्र से सभी एंबुलेंस के साथ दवाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
अमरोहा बार्डर से जीरो प्वाइंट पाकबड़ा तक व जीरो प्वाइंट पाकबड़ा से चौधरी चरण सिंह चौक तक डॉ. जुल्फिकार, फार्मासिस्ट संजीव कुमार, वार्ड ब्वॉय मनोज व एंबुलेंस यूपी21एजी0502 के वाहन चालक राजकुमार की ड्यूटी लगाई गई है। दीवान शुगर मिल से रेलवे क्रासिंग अगवानपुर तक व अगवानपुर रेलवे क्रासिंग से पीएसी तिराहे तक डॉ. शाहबुद्दीन, फार्मासिस्ट राकेश शर्मा, वार्ड ब्वॉय कुलदीप व एंबुलेंस यूपी21एजी0887 के चालक रंजीत की ड्यूटी लगाई गई है। काशीपुर तिराहा से जीरो प्वाइंट दलपतपुर तक व जीरो प्वाइंट दलपतपुर से रामपुर बार्डर तक डॉ. मुकेश कुमार, फार्मासिस्ट आलोक त्रिपाठी, वार्ड ब्वॉय श्याम बाबू व एंबुलेंस यूपी32ईजी3384 के चालक इरफान की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सीएमओ ने जिला अस्पताल के सीएमएस से चौधरी चरण सिंह चौक से फव्वारा चौक तक, पीएसी तिराहा से फव्वारा चौक तक, फव्वारा चौक से हनुमान मूर्ति तक व हनुमान मूर्ति से काशीपुर तिराहा तक एंबुलेंस सहित डॉक्टर व स्टाफ तैनात करने की अपील की है।