मुरादाबाद। कांवड़ मार्गों में सड़क के दोनों ओर स्थित बिजली के खंभों को सात फीट की ऊंचाई तक प्लास्टिक शीट से ढका जाएगा। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी चैत्रा वी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी मार्गों में भ्रमण करें और ढीले तारों को दुरुस्त कराएं। जर्जर तारों को फौरन बदला जाए।
मार्ग में सड़क किनारे कोई ट्रांसफार्मर बिना जाली के न रखा हो। जल्द से जल्द यह कार्य पूरा करके रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। इसमें मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिजनौर समेत पीवीवीएनएल के सभी 14 जनपद शामिल हैं। आदेश में कहा गया है कि किसी भी विद्युत पोल या ट्रांसफार्मर के कारण कोई दुर्घटना नहीं होनी चाहिए। इसका पूरा इंतजाम किया जाए।