गजरौला। पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए दस सीसीटीवी कैमरे लगवाए। जिससे कांवड़ियों के जत्थों में शामिल होकर गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके। उधर पुलिस ने मॉकड्रिल कर रूट डायवर्ट की तैयारियों को परखा। ब्रजघाट से कांवड़ लेकर गुजर रहे बिलारी के चार कांवड़ियों को पुलिस ने स्वागत किया।
ब्रजघाट व हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल ले जाने वाले कांवड़ियों के जत्थों से पूरा सावन माह गुंजायमान रहता है। दिन और रात हर मार्ग से हर हर बम बम के साथ कांवड़ियों के जत्थे गंतव्य को रवाना होते हैं। गंतव्य को रवाना होने वाले कांवड़ियों के साथ किसी तरह की घटना न हो, इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ियों के मार्ग में 10 कैमरे लगवाए हैं। जिनसे शरारती तत्वों की निगरानी की जा सके। उधर रूट डायवर्ट के दौरान वाहनों को किस तरह और कहां से निकाला जाएगा, इसके लिए पुलिस ने मॉकड्रिल कर अपनी तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस ने इंद्रा चौक पर बैरियर लगाकर भारी एवं माल वाहक वाहनों को धनौरा की तरफ जाने से रोका। हाईवे पर भी मॉकड्रिल कर परखा गया कि रूट डायवर्ट के दौरान किसी तरह की दिक्कत तो सामने नहीं आएगी। उधर ब्रजघाट से कांवड़ में गंगा जल लेकर मुरादाबाद की दिशा में जा रहे चार कांवड़ियों का पुलिस ने स्वागत किया। उनको थाना क्षेत्र की सीमा से बाहर तक छोड़ कर आए। उधर बगद नदी की टूटी पुलिया पर कांवड़ियों के लिए बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बन कर तैयार हो गया। उस पर बोर्ड भी लगा दिया कि इस मार्ग से कांवड़ियों के डीजे लदे वाहन गुजरेंगे। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ियों के मार्ग में दस सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं।