मुरादाबाद। हरिद्वार और ब्रजघाट से पैदल और वाहनों से कांवड़ियों का आगमन रविवार को शुरू हो गया। शाम के समय कांवड़ियों के चलते लोकोशेड पुल पर कुछ देर के लिए शाम लग गया। इसके बाद एसपी ट्रैफिक ने डायवर्जन प्लान तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए।
हरिद्वार से रविवार की दोपहर जल लेकर कांवड़िये बाइक और ट्रैक्टर और ट्रक से आने लगे। संख्या काफी कम होने के कारण पुलिस ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। शाम के समय बाइक सवार और चार पहिया वाहन पर कावड़ियों के आने से लोकोशेड पुल पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को रोककर यातायात को नियंत्रित किया। इसके बाद पुलिस ने रूट डायवर्ट कर कांवड़ियों के चलने के लिए एक लेन खाली कराया।
शहर में अभी चलेंगे ऑटो, ई-रिक्शा और बस
एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि अभी ऑटो, ई रिक्शा और सिटी बस चलेंगे। अभी कावड़ियों की संख्या काफी कम हैं। इस कारण एक लेन को उनके लिए सुरक्षित रखा गया है। कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ने पर शहर में ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा और सिटी बस संचालन के बारे में निर्णय जाएगा। संभावना है कि कुछ दिनों में कांवड़ियों की संख्या बढ़ेगी। इस बीच एसडीएम सदर ने कांवड़ पथ का निरीक्षण किया।
शेरुआ चौराहे से ओवरब्रिज तक लगाए 8 कैमरे
शेरुआ चौराहे से लेकर ओवर ब्रिज तक 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए वाहनों की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा जगह जगह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।