संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद
Updated Tue, 01 Aug 2023 01:37 AM IST
कुंदरकी (मुरादाबाद)।
कुंदरकी नगर और ग्रामीण इलाके में आईफ्लू का जबरदस्त प्रकोप है। आंखों से पीड़ित हर घर में मरीज हैं। सोमवार को दो दिन के अवकाश के बाद जब कुंदरकी सीएचसी में ओपीडी शुरू हुई तो मरीजों को भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई। पंजीकरण कराने के लिए मरीज कतारों में लगे हुए नजर आए। साढ़े चार सौ मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे जिसमें से लगभग दो सौ मरीज आईफ्लू से पीड़ित थे जिनकी आंखें में सूजन, लालीपन, चुभन, दर्द, पानी आना और खुजली आदि समस्या हो रही थी। सीएचसी में चिकित्सक ने ड्रॉप और दवाई दी लेकिन खास बात है कि कुंदरकी सीएचसी में बीते एक माह से नेत्र चिकित्सक ही तैनात नहीं है, यहां नेत्र चिकित्सक डॉ विनोद कुमार का संभल को स्थानांतरण हो चुका है लेकिन नए नेत्र चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई जिसके चलते नेत्र चिकित्सक कक्ष में ताला लटका हुआ है। आंखों के मरीजों को भटकना पड़ रहा है। इस समय तो आईफ्लू चल रहा है। साथ ही आंखों की जांच भी नहीं हो पा रही है।
हरियाना, ढकिया जुम्मा, मोहम्मद जमापुर में लगेंगे कैंप
कुंदरकी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित सक्सैना ने बताया कि नेत्र चिकित्सक की तैनाती के लिए मांग की गई है लेकिन एक माह बाद भी नहीं हो सकी है। साथ ही आईफ्लू की रोकथाम को सीएचसी पर ड्राॅप और पर्याप्त दवाई उपलब्ध है जोकि मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा मंगलवार को आईफ्लू से प्रभावित ग्राम हरियाना, ढकिया जुम्मा और मोहम्मद जमापुर में स्वास्थ्य कैंप लगेंगे जिसमें मरीजों का परीक्षण कर जरूरी दवाई उपलब्ध कराई जाएगी।