मुरादाबाद। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मुरादाबाद की पहलवान बेटियों के दांव दमदार साबित हो रहे हैं। बुधवार को प्रतियोगिता में 19 मुकाबले खेले गए। इनमें से नौ मुकाबले मुरादाबाद की पहलवानों के थे। इनमें से बेटियों ने पांच में जीत हासिल की और अन्य में बहुत कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा। साथ ही वाराणसी, आगरा, मेरठ व अयोध्या मंडल की पहलवानों का जलवा कायम है।
46 किग्रा बार वर्ग में मुरादाबाद की रसिका ने अलीगढ़ की आफरीन को चित किया। 46 किग्रा में ही मेरठ की ईशा खोखर ने प्रयागराज की अमृता को हराया। 57 किग्रा भार वर्ग में मेरठ की कृष्णा ने सहारनपुर की प्राची को शिकस्त दी। 40 किग्रा में वाराणसी की संजना ने मुरादाबाद की शबाना को हराया। इसी वर्ग में आगरा की ऋतिका रानी ने प्रयागराज की खुशबू को हराया। 43 किग्रा में अलीगढ़ की कोमल ने मुरादाबाद की भावना को हराया। इसी भार वर्ग में वाराणसी की नेहा पाल ने मिर्जापुर की खुशबू को हराया। 49 किग्रा में गोरखपुर की निम्मी ने वाराणसी की सिमरन को हराया। इसी भार वर्ग में अयोध्या की वंदना ने मुरादाबाद की निशा को हराया।
53 किग्रा भार वर्ग में बरेली की नीलम ने देवीपाटन की भारती सिंह को हराया। इसी भार वर्ग में अयोध्या की आंचल यादव ने वाराणसी की रंजना को हराया। 57 किग्रा में मुरादाबाद की आयुषी सागर ने देवीपाटन की खुशी कुमारी को हराया। 61 किग्रा में मुरादाबाद की पलक मलिक ने वाराणसी की चौहान को हराया। इसी भार वर्ग में मेरठ की प्राची नागर ने मिर्जापुर की खुशी यादव को हराया। 65 किग्रा में कानपुर की आकांक्षा ने मुरादाबाद की अंजलि को हराया। मेरठ की खुशी नागर ने वाराणसी की रिया को हराया। 69 किग्रा में अयोध्या की सोनी यादव ने मेरठ की नेहा को हराया। इसी भार वर्ग में मुरादाबाद की तनु चौधरी ने देवीपाटन की अंजू को हराया। 73 किग्रा में मुरादाबाद की तराना ने वाराणसी की लक्ष्मी को हराया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक व राष्ट्रीय स्तर के जूडो खिलाड़ी सतीश शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक के रूप में गोरख यादव, रामसजन यादव, रामानंद यादव, रवि, गोविंद यादव, आंचल, सुभाष व राजीव यादव रहे। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव राजकुमार मिश्रा, जिला कुश्ती संघ के सचिव पवन सिसौदिया, वीर सिंह यादव, भोला त्यागी आदि मौजूद रहे। क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि तीसरे दिन के मुकाबले बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होंगे।