मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले बैंक कैशियर ने अपनी पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें कैशियर ने बताया कि पत्नी ने अपने भाइयों को बुलाकर उस पर हमला कराया है।
जालौन जनपद इंद्रा नगर ऊरई निवासी देवेंद्र कुमार केनरा बैंक की केनरा बैंक की सिरसखेड़ा शाखा में कैशियर के पद पर तैनात हैं। देवेंद्र कुमार अपनी पत्नी सपना वर्मा और पांच वर्षीय बेटी के साथ मझोला के लाइन पार चाऊ की बस्ती में रहते हैं। देवेंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे पत्नी ने अपने भाई सुनील वर्मा को बुला रखा था। घर का दरवाजा खोलते ही जालौन के ऊरई निवासी सुनील वर्मा, उसका दोस्त पंकज पांचाल और दो अज्ञात लोग घर में घुस आए। आरोपियों ने हॉकी और लात घूंसों से उन्हें बुरी तरह पीटा। आरोप है कि धारदार हथियार से भी हमला किया गया।
देवेंद्र के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पत्नी सपना वर्मा, साले सुनील वर्मा, पत्नी के दोस्त पंकज पांचाल और दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और एसपी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।