मुरादाबाद। कालागढ़ डैम से पानी छोड़े जाने के दूसरे दिन रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रामगंगा नदी खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। जिले के अधिकारी इस पर नजर रखे हुए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कालागढ़ डैम से बुधवार को पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इसके बाद बृहस्पतिवार शाम छह बजे रामगंगा का जलस्तर 190.440 मीटर तक आ गया था। दो घंटे बाद रात आठ बजे जलस्तर बढ़कर 190.480 मीटर हो गया था। रामगंगा नदी में चेतावनी बिंदु 190.60 मीटर है। इस मामले में आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी निगरानी रख रहे हैं।
गांगन नदी का जलस्तर पर 189.15 मीटर है। इस नदी का चेतावनी बिंदु 192 मीटर है । चेतावनी बिंदु से करीब तीन मीटर नीचे गांगन नदी का जलस्तर है। इसी कारण क्षेत्र के लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। कटान से प्रभावित एक गांव गदईखेड़ा है। जिले के हरपालनगर और जैतपुर में बाढ़ नियंत्रण की टीम कोसी नदी के किनारे काम कर रही हैं। जिले की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही हैं।
शहर में में 29.5 मिमी हुई बारिश
जिले के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में मुरादाबाद में 29.5 मिमी , ठाकुरद्वारा में 24.3 मिमी , बिलारी में 56 मिमी और कांठ में 17 मिमी बारिश हुई है। 25 अगस्त को जिले के अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है।