कांठ (मुरादाबाद)।
क्षेत्र के गांव राजीपुर खद्दर के ग्रामीणों ने आबादी से उनके खेतों पर जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसील में एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर थाने में पुलिस से भी इसकी शिकायत की है।
कांठ तहसील क्षेत्र के गांव राजीपुर खद्दर के रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गाटा संख्या 396 में ग्राम समाज की भूमि है। इस भूमि के रास्ते पर गांव के ही रामनाथ ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। उसने टीन शैड डालकर कब्जा कर रखा है। जिसके कारण ग्रामीणों को आबादी से अपने खेतों तक पहुंचाने के लिए करीब तीन किलोमीटर घूमकर दूसरी ओर से जाना पड़ रहा है। जिससे परेशानी हो रही है। कई बार हटवाया गया है। सोमवार को इसी को ले ग्रामीण एकत्र होकर कांठ तहसील पहुंचे और एसडीएम नरेंद्र सिंह को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम समाज की भूमि की पैमाइश कराकर रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। उन्होंने कांठ थाने पहुंचकर यहां भी पुलिस से कार्रवाई के लिए कहा है।
इस अवसर पर रामलाल सिंह, कृपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, तेजपाल सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, महेंद्र पाल, बलकरन सिंह, मनोज कुमार, हरपाल सिंह, तोताराम सिंह, धनश्याम सिंह, महावीर सिंह, गोविंद, हरपाल सिंह, हुक्म सिंह, चंद्र सिंह आदि रहे।