संभल। श्री साईं सेवा धाम, संभल में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर साईंनाथ पालकी यात्रा निकाली गई, जो विभिन्न रास्ताें से होकर गुजरी। इसमें साईंनाथ की पालकी आकर्षण का केंद्र बनी। रात्रि में साईं भजन संध्या हुई। जिसमें गायक कलाकारों ने देररात तक भजनों की प्रस्तुतियों से मन मोहा।
सोमवार की सुबह में हवन हुआ। राजेश सूरी, सोनिका सूरी और नेहा मुख्य यज्ञमान रहीं। विजय माथुर, शुभम गुप्ता ने गंगाजल, दही, दूध इलायची, शहद, चंदन, मौसमी जूस आदि से साईंनाथ का अभिषेक किया। शाम को चार बजे से साईंनाथ पालकी यात्रा शुरू हुई, जो साईं मंदिर से प्रारंभ होकर सरथल चौकी, डाकखाना रोड, टंडन तिराहा, तहसील रोड, शंकर चौराहा होते हुए साईंनाथ मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक कलाकार शशांक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, वंदना राही ने अपने भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। मेरा साईं निराला है, एक बार शिरडी बुला लो, साईं की हवा चली है, शिरडी वाले बाबा खिचड़ी खिला दे आदि भजन सुनाए गए। इस दौरान गौरव टंडन, नितिन दालभ, चीनू राधू, संतोष गुप्ता, अक्षय, आशीष शर्मा, विशाल, पिंटू, शरद गुप्ता, दिनेश जैन, राजीव गुप्ता आदि रहे।