अगवानपुर (मुरादाबाद)।
अगवानपुर पुलिस चौकी में एक व्यक्ति की सिफारिश में गए व्यापारी को सिपाही ने जमकर हड़काया। सिपाही ने उसे धमकाया हुए लहजे में कहा कि दोबारा सिफारिश लेकर आया तो हवालात में डाल दूंगा। पीड़ित व्यापारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर सिपाही की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे के रहने वाले व्यापारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति का कुछ दिन पहले विवाद हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा भी दर्ज है। केस की विवेचना चौकी इंचार्ज मृदुल कुमार कर रहे हैं। इंचार्ज ने पीड़ित को चौकी में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। व्यापारी हमदर्दी में उसके साथ पुलिस चौकी में चला गया। वह चौकी के कार्यालय में जाकर बैठ गए।उन्होंने कार्यालय में मौजूद सिपाही से चौकी इंचार्ज द्वार बुलाने की बात कहीं।आरोप है कि सिपाही सुनकर ही भड़क गया।सिपाही बोला इन्होंने चौकी नहीं देखी जो तुम साथ आए हो आप अपनी दुकान संभालो और 100 रुपये के बल्ब के दो सौ करो। व्यापारी ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि चौकी में किसी के साथ में आना गुनाह है। तब सिपाही अक्रोशित हो गया। सिपाही ने व्यापारी से अभद्रता करते हुए आगे से किसी की भी सिफारिश में चौकी में आने पर हवालात में बंद करने की धमकी दी।