मुरादाबाद। चुनाव जीतने के बाद मेयर विनोद अग्रवाल जनता के बीच नहीं जाते। नगर आयुक्त व अन्य अधिकारी शासन की योजनाओं की फर्जी रिपोर्ट शासन को भेज देते हैं। शहर में चलाई एक सप्ताह के सफाई अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। धरातल पर काम नहीं हुआ है। इन बिंदुओं को लेकर मानव अधिकार मंच वेलफेयर सोसायटी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है।
सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल पुजारा का कहना है कि जनता अपनी शिकायत कहां करे। नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर लोगों के फोन नहीं उठाते। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे क्षेत्र में भाजपा की छवि खराब हो रही है। पुजारा ने सीएम से अपील की है कि शासन के निर्देशों की अवहेलना न हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं। मेयर ने हर दिन किस किस क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं जानीं, इसकी वीडियो मंगाई जाए। अधिकारियों ने हर दिन कितनी समस्याओं का समाधान किया, इसका भी प्रमाण लिया जाए। जो अधिकारी शासन के निर्देशों का पालन न करें उन्हें हटाया जाए। संगठन ने अपील की है कि निर्देश जारी करने के बाद उसकी प्रति उपलब्ध कराई जाए।