मुरादाबाद। डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जिन स्कूलों के भवन जर्जर हो गए हैं। उन भवनों का ध्वस्तीकरण कर नया स्कूल भवन बनाना होगा। एसडीएम और तहसीलदार लगातार स्कूलों में जाकर देंखे और अपने दायित्वों को अच्छी तरह निर्वहन करते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराएं।
डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की। उन्होंने कहा कि स्कूलों के विद्युत का भुगतान नियमित रूप से होना चाहिए। बीएसए पैरामीटर के सही आंकड़े प्रस्तुत करें। भगतपुर टांडा में हो रहे स्कूल निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी लेने के बाद डीएम ने निर्माण कार्य में अच्छी क्वालिटी की सामग्री उपयोग करने की हिदायत दी। स्कूलों के शौचालयों में टाइल्स लगाना अनिवार्य किया गया है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय ठाकुरद्वारा में खाने, पीने व रहने की व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहना चाहिए।
आरबीएस की टीम को दिव्यांग बच्चों की सूची बनाने के साथ उनको लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य करने की सलाह दी गई। डीएम ने बच्चों का आधार फीडिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ सुमित यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, डीपीआरओ, बीएसए, बीडीओ, जिला कृषि अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।