मुरादाबाद।
जल जीवन सर्वेक्षण 2023 में मुरादाबाद ने देश में जून में पहला स्थान हासिल किया है। जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यों की बेहतर प्रगति के कारण मिला है।
मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि जिले के 951 गांवों में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी जारी है। जो 2024 तक पूर्ण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों में लगातार पेयजल कनेक्शन कराए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रत्येक राजस्व गांवों से 5-5 महिलाओं को जल के जांच के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उनके द्वारा जल की जांच लगातार जांच की जा रही है। इसके अलावा प्रत्येक राजस्व ग्रामों से 13-13 लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जारी सर्वेक्षण सूची के मुताबिक 25-50 प्रतिशत लोगों को टोंटी कनेक्शन देने के में उत्तम प्रदर्शन के कारण जिले को यह स्थान प्राप्त हुआ है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने टीम को बधाई दी है। अधिशासी अभियंता फराहीम अहमद ने बताया कि योजना को गुणवत्तापूर्वक और समय से पूर्ण किया जाएगा।