ठाकुरद्वारा (ठाकुरद्वारा)।
जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला के छात्रावास में रह रहे छात्रों ने बृहस्पतिवार को पीने के गंदे पानी की आपूर्ति का आरोप लगाकर हंगामा किया। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने विद्यालय में जाकर छात्रों के आरोप की जांच की। प्राचार्य को छात्रों की शिकायत और समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
विद्यालय में छात्रों ने शिकायत की कि छात्रावास और मैस में लगे टैंक से गंदा पानी आ रहा है। इस पानी से खाना बनाया जाता है और वे इस पानी को पीने को मजबूर है। टंकी के टैंकों के ढक्कन टूटे हैं, जिनका गंदा पानी छात्रों को पिलाया जा रहा है। छात्रों ने उसे पानी से बने खाने को खाने से मना कर दिया कर दिया। खराब खाना देने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। जिस पर प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार गौड ने छात्रावास में पहुंचकर छात्रों को समझने का प्रयास किया, लेकिन वे शांत नहीं हुए।
जानकारी मिलने पर एसडीम अजय मिश्रा ने विद्यालय पहुंचकर छात्रों से वार्ता की। एसडीएम ने बताया कि छात्रों ने उनसे गंदे पानी की शिकायत की। छात्रों का आरोप था कि मैस और छात्रावास में लगे टंकी के टैंक के ढक्कन टूटे हैं। जिसके कारण वे गंदा पानी पीने को मजबूर है। इस पर एसडीएम ने प्राचार्य को आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए। छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का समाधान होगा। शुद्ध पानी की आपूर्ति की जाएगी।
उधर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेता प्रीतम सिंह ने भी ने भी जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों को गंदा पानी पिलाने का आरोप लगाया। मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। प्राचार्य संतोष कुमार गौड का कहना है कि उन्होंने छात्रों की शिकायत पर सभी टंकी के टैंकों में नए ढक्कन लगवा दिए हैं। नए ढक्कन लगवा कर उन्हें बंद कर दिया है। जल्द नए चार वाटर कूलर खरीदने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्वीकार किया कि टंकी के टैंकों के ढक्कन खुले खुले हुए थे। और उनका पानी बंदर पी रहे थे, लेकिन अब छात्रों की इस समस्या का समाधान कर दिया गया है। उनका कहना है कि छात्रों को पहले से ही दूसरी टंकी के माध्यम से शुद्ध पानी से खाना बनाकर दिया जाता है।